अंधेर नगरी चौपट राज
महिला शशक्तिकरण की मिसाल बनी चेयरमैन तस्ली मबानो के अधिकारों पर डाका डाल रहा है उसका पति मिथुन
क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी
जरवल ( बहराइच ) “अंधेर नगरी चौपट राज” की कहावत को वर्षो से नगर पंचायत जरवल मे चरितार्थ किया जा रहा है पर शासन व प्रशासन ने इस पर गंभीरता कभी दिखाई ही नही जिसका परिणाम अब धीरे-धीरे जनहित ही नही निकाय हित से कोसो दूर होता जा रहा है।बताते चले तकरीबन दो वर्ष पूर्व जब यहाँ अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ तो नारी शशक्तिकरण की अलख को कांग्रेस की तस्लीम बानो ने एसी जगाई की चुनाव के परिणाम मे तमाम रसूकदार प्रत्याशियों को मुंह की खा जानी पड़ी।लेकिन शपथ ग्रहण के बाद से इस निकाय की बागडोर चेयरमैन तस्लीम बानो की जगह उनके पति/नकली चेयरमैन इंतजार अहमद उर्फ मिथुन ने संभाल ली जिनके ऊपर एक नही अनेक गंभीर धाराओं के मुकदमे भी दर्ज है जो यहाँ का प्रशासन अपनी दबंगई पर चला रहा है जिसकी जायज तो नही पर नाजायज कार्यप्रणाली को चुपचाप शासन व प्रशासन आँख बन्द करके देख रहा है

।जबकि नगरवासियो की कौन कहे यहाँ के आजिज सभासद व ई ओ संतोष कुमार चौधरी ने तमामबार दबंग चेयरमैन मिथुन के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज करवा चुके हैं जिसे भी शासन व प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नही दिए वैसे जिले के ईमानदार जिला अधिकारी शम्भू कुमार से निकाय की रियाया के साथ पीड़ित निकाय कर्मी व अनेको सभासद अब इस निकाय मे उनका दखल चाहते है अब देखना ये है कि डी एम साहब पर उम्मीद लगाए बैठे लोगों के उम्मीद पर डी एम साहब क्या रूख अख्तियार करते है।बताते चले यहाँ पर ईद के पर्व पर भी निकाय कर्मियों को तीन माह से वेतन नही मिला है जिसका पैसा यहाँ के ई ओ व चेयर
मैन पति से मिलकर दूसरे मद मे खर्च दिखा कर बंदर बाट करने की जुगत मे है इस समय यहाँ सरकारी जमीन जैसे खलिहान,जलमग्न तालाब,आदि पर भू माफियाओ को औने पौने दामो मे बेचा जा रहा है विकास के सरकारी धन की भी यहाँ खूब लूट मची है फर्जी बिल बाउचर का भी खुल कर खेल खेला जा रहा है जिस पर बेबश अशिक्षित चेयरमैन तस्लीम बानो अपने अधिकारों को न समझ कर नारी शशक्तिकरण को भी अपने पति मिथुन के बौना करके रख दिया है जिससे जरवल के नगर वासी काफी परेशान से है।