दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करते हुए डीएम ने हरी झंडी दिखाई। इसके बाद अभियान के अंर्तगत यातायात नियमों का जिले भर में प्रचार- प्रसार किया जायेंगा। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने यातायात नियमों के पालन करने को प्रचार वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही बाइक सवारों की जागरूकता रैली आयोजित की गई।
रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकलकर नकटादाना चौराहा, यशवंती चौराहा, गौहनिया चौराहा, छतरी चौराहा होते हुए आसाम चौराहे पर समाप्त हुई। जागरूकता रैली में 65 बाइक सवार शामिल हुए और सड़क सुरक्षा के संदेश लिखे वाहनों से प्रचार किया गया। लोगों को दोपहिया पर हेल्मेट लगाने के लिए जागरूक कर रहे थे, यातायात नियमों के पालन को निकाले गए प्रचार वाहन सड़क सुरक्षा माह में जनपद के की अन्य तहसील व कस्बों के मुख्य चौराहों पर घूम-घूमकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस विभाग परिवहन विभाग परिवहन निगम स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग सड़क निर्माण एजेंसियां एवं सूचना विभाग को पूरे माह में कार्यक्रम की पूरी रिपोर्ट तैयार करेंगा। सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन में अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम, एआरटीओ वीरेन्द्र सिंह, यातायात निरीक्षक निर्देश चौहान, कलेक्ट्रेट कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी व परिवहन विभाग के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।