गोंडा: ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त, घरों में दुबके लोग

गोंडा । पहाड़ी क्षेत्रों में हुए बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है जिसके चलते क्षेत्र में जबरदस्त ठंडक पडती हुई दिखाई पड़ रही है। ठंडक के कारण लोग या तो आग का सहारा लेकर किसी तरह ठंडक से दूरी बनाने का प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोग घर के अंदर ही ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करना मुनासिब समझ रहे हैं।

कडाके की सर्दी , घरों में दुबके लोग

खैर जनपद में जिला प्रशासन की तरफ से बस अड्डे, रेल हॉस्पिटल, जिला हॉस्पिटल सहित कई चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करायी गयी है और दूसरी तरफ जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार अपनी टीम के साथ स्वयं घूम घूम कर जायजा लेते नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ यदि कोई वाकई में गरीब दुखिया दिखाई पड़ रहा है तो उसे कम्बल भी मुहैया करा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें