गोंडा: नबाबगंज रेहरा मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज बनने की जगी उम्मीद

मनकापुर/गोंडा। शुक्रवार को दोपहर में लोक निर्माण ,वन विभाग, सेतू निगम की टीम नबाबगंज -रेहरा मार्ग पर 145 स्पेशल रेलवे क्रासिग पर प्रस्तावित ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर निरीक्षण किया। नबाबगंज.रेहरा मार्ग पर स्थित 145 स्पेशल रेलवे क्रासिग पर दर्जनो रेल गाडियो का संचालन होने से हर बीस मिनट पर क्रासिग बंद होने से सैकडो लोगो को आवागमन मे हलकान होना पडता था। गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिह उर्फ राजा भैय्या के अथक प्रयास से तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को निरीक्षण किये जाने से क्षेत्र बासियों को जाम से निजात मिलने की उम्मीद जगी है।

अधिकारियों ने मौके का किया निरीक्षण

गोरखपुर- गोण्डा रेलमार्ग पर दर्जनो ट्रेनों के आवागमन से हर 20 मिनट के अंतराल पर गेट बंद किया जाता है जिससे अक्सर रास्ते से गुजरने वालो को काफी देर तक जाम में फॅसे रहते है।यह समस्य इस रास्ते पर आने जाने वालों के लिए परेशानी का सबब बन चुका था। गोण्डा सांसद के अथक प्रयास से ओवर ब्रिज का निर्माण के लिए अधिकारियों ने सर्वे कार्य शुरू कर जल्द ही निर्माण सुरु करने का आश्वाशन दिया।

सेतुनिगम के अवर अभियंता मनीष श्रीवास्तव ने सर्वे कार्य के दौरान बताया रेलवे क्रोसिंग से नवाबगंज मार्ग पर चार मीटर व उतरौला रोड पर 400 मीटर कुल 800 मीटर का ओवर ब्रिज बनाने के लिए मूल्यांकन किया जा रहा है जिसमे सड़क किनारे लागे पेड़ व बिजली पोल लगे है उन्हें हटाने के लिए उनके विभाग के अधिकारियों को साथ रखकर उनका भी मूल्यांकन कराया जा रहा उसके बाद कुल लागत का प्रारूप तैयार कर विभाग को सौंपा जाएगा ।

उसके बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।इस मौके पर बिजली के अधिशाषी अभियंता राहुल बरनवाल ने बताया कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ओवर ब्रिज का प्रस्ताव सांसद गोंडा ने दिया था।अधिकारियो के निरीक्षण में वन दोरोगा ने कहा कि ओवर निर्माण में 42 वृक्षो की छपान किया गया है। वही सेतू निगम अवर अभियता सिविल मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि सर्वे किया जा रहा है।

वन विभाग के वृक्षो की मूल्याकंन, बिजली विभाग के सड़क किनारे लगे पोल का मूल्याकन होने के बाद ही प्रस्तावित ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जायेगा।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि कमलेश पान्डेय,सभासद वैभव सिह,रघुवीर सोनी,अखंड प्रताप सिह, सिंह,केके सिह,सभासद का कार्य देख रहे बब्लू सोनी,व्यवसायी गप्पू कसौधन,कृनाल सिह आदि लोगो ने सर्वे कार्य से खुशी व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें