दैनिक भास्कर ब्यूरो
खागा/फतेहपुर । शासन की मन्सानुसार आवाम को खासकर पिछले बार के टीकाकरण से अछूते रह गये 5 से 8 वर्ष तक के नाबालिग बच्चों को कोरोना महामारी कोविड (19) के संक्रमण से बचाने के लिए चलाए जाने वाले विशेष टीका करण अभियान की तैयारियों को लेकर तहसील परिसर के मीटिंग हाल में एसडीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी ब्लॉकों के एमोआईसी, सीडीपीओ, सभी ग्राम पंचायतों में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, व तीनो नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारी समेत समस्त तहसील स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित हुए।
इस दौरान एसडीएम श्री कुमार ने मातहतों खासकर एम ओ आई सी, सीडीपीओ, आंगनबॉडी कार्य कर्तियों एवं अधिशासी अधिकारियों को विशेष टीकाकरण की कार्य योजना तैयार कर सच्चे मनोयोग के साथ विशेष टीकाकरण अभियान को पूरा किये जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा कोविड (19) के सुरक्षा टीका से अछूत नहीं रहना चाहिए।
इसके लिए आप लोग डोर से डोर अभियान चला टीकाकरण से अछूते नाबालिग बच्चों को चिन्हित कर उनका टीकाकरण अवश्य कराएं। इस अवसर पर एसडीएम मनीष कुमार, तहसीलदार ईवेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार सिद्धान्त सिंह समेत सभी एमओआईसी, सभी ब्लॉकों में तैनात सीडीपीओ, समस्त आगनबाड़ी कार्यकर्ती, व तीनो नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी, स्वास्थ्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।