लखनऊ । राजधानी लखनऊ में प्रस्तावित जी-20 और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट आयोजन को लेकर नगर निगम शहर की सफाई व्यवस्था को चौकचौबंद करने के लिए सक्रिय नजर आ रहा है। जिसमें डिवाइडरों की व्यापक साफ-सफाई,अमर शहीद पथ के दोनों पटरी एवं सर्विस लेन के किनारे उगी झाड़ियों की कटाई एवं छटाई का कार्य व्यापक रूप से कराया जा रहा है। साथ ही वर्तमान शीत ऋतु के दृष्टिगत आश्रयहीन लोगों की समस्या को देखते हुए नगर निगम द्वारा संचालित समस्त रैन बसेरों को दुरूस्त कर दिया गया है।
रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधायें जिनमें बेड,बिस्तर,नहाने के गर्म पानी के लिए गीजर,शौचालय की व्यवस्था एवं साफ-सफाई की अनिवार्य रूप से समुचित व्यवस्था करायी गयी है। रैन बसेरों में गरीबों के लिये क्लाथ बैंक बनाये गये है जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सके।
जोनवार चलाया विशेष साफ-सफाई अभियान
नगर निगम द्वारा संचालित विशेष सफाई अभियान में शनिवार को लगभग 1640 कर्मचारियों को लगाकर180 कार्यस्थलों को गार्बेज मुक्त किया गया। इसी क्रम में जोन-01 के तहत डीजी आवास,सूर्योदय कालोनी, हजरतगंज मार्केट, हुसीनगंज, मटरू मस्जिद, गुरुगोविन्द सिंह मार्ग, रामगोपाल विद्यान्त मार्ग,रिसालदार पार्क,कुर्मी टोला में सफ ाई अभियान चलाया गया। वहीं,जोन-02 के यहियागंज, बिरहाना राजेन्द्र नगर,बी-ब्लाक राजाजीपुरम, ऐशबाग,करेटा, हरचनपुर, राम विहार कालोनी,बेगमगंज,राजाबजार,मोतीझील कालोनी मालवीयनगर, शिवाजीपुरम सेक्टर 11 ई ब्लाक राजाजीपुरम,सी ब्लाक राजाजीपुरम,राजाजीपुरम,बड़ा इमामबाड़ा,राजेन्द्रनगर में साफ-सफाई करायी गयी।
इसी तरह जोन-03 के अंतर्गत मुबारकपुर, गुडम्बा त्रिवेणीनगर, डालीगंज, हसनगंज, जानकीपुरम, महानगर,जानकीपुरम, सीता विहार कालोनी फेज-2 जानकीपुरम, खदरा बाजार, मड़ियाव जानकीपुरम, लाल कॉलोनी,एनडी आरआई कालोनी मेें विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में जोन-04 के विकास खण्ड शिवाजीनगर,कमता चिनहट,स्वप्न लोक कालोनी, सिग्नेचर बिल्डिंग पुलिस मुख्यालय, मधुरिमा गोमतीनगर,चिनहट वार्ड,प्रथम के अर्न्तगत गंगा विहार कालोनी चिनहट,न्यू हैदराबार और जोन-05 में सेक्टर-एफ एलडीए कालोनी,अजादनगर,स्नेहनगर आलमबाग, सरोजनीनगर प्रथम के हिन्दू खेड़ा, हड़ाईन खेड़ा,सरोजनीनगर द्वितीय के अली नगर, हरिओम नगर आजाद नगर मोहल्ला इन्द्रलोक कालोनी, हाइडिल कालोनी,गीतापल्ली के पकरी गाँव,आलमबाग समेत जोन-6,7 और 8 के तमाम इलाक ों में विशेष साफ-सफाई तथा संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया गया।