सुल्तानपुर: युवती ने बिजली के तार से लटककर दे दी जान

सुल्तानपुर । जिले के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के नरवारीपुर गांव निवासी एक युवती ने पेड़ पर चढ़कर 11 हजार बोल्ट की विद्युत लाइन पकड़कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है । आत्महत्या के कारणों का पता नहीं सका है । अखण्डनगर थाना क्षेत्र के नरवारीपुर गांव निवासी निशा उम्र करीब 20 वर्ष ने अज्ञात कारणों से पेड़ पर चढ़कर गांव के पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइन को पकड़कर झूल गई जिससे उसकी झुलस कर मौत हो गई ।

आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाई टेंशन की लाइन छूते ही वह बुरी तरह जलने लगी ,जब तक लोग कुछ समझ पाते ,तब तक उसकी जलकर मौत हो चुकी थी । मौके पर पहुंचे अखंडनगर थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंहने बताया कि मृतका निशा पुत्री रामरूप 20 वर्ष बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी । लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारणों का खुलासा होगा ।पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक