
शाहजहांपुर के नगर अल्हागंज में सर्दी और कोहरा आम जनता को भारी पड़ रहा है । लेकिन चोर और बदमाशों को मुफीद साबित हो रहा है। इसी का लाभ उठाते हुए बीती रात रविवार को चोरों ने पड़ोसी की छत पर चढ़कर तिवारी रेडीमेड की दुकान में नकब लगाकर लगभग डेढ़ लाख रुपए के कपड़े चोरी कर लिए। जिसमें लगभग 8000 की गुल्लक में रोमखी नकदी भी थी।
सबसे दिलचस्प बात है कि दुकान से चंद कदम की दूरी पर पुलिस पिकेट रहती है जो ज्यादातर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी उसी दुकान के सामने बैठते हैं। अब सवाल उठता है कि पुलिस क्या करती रही जो चोर चोरी करते रहे और पुलिस को पता तक नहीं चला। मोहल्ला मेवाती निवासी दुकान स्वामी केशव तिवारी ने बताया कि बीती रविवार शाम को दुकान बंद कर बिक्री का लगभग 8 हजार रुपए गुल्लक में रखकर वह घर चले गए थे।
सुबह उनको एक मित्र के द्वारा फोन पर दुकान में चोरी हो जाने की घटना की जानकारी हुई । तो उन्होंने दुकान खोली जिसमें वहां कपड़े जैकेट सूट आदि वस्त्र बिखरे मिले तथा गुल्लक भी पलटी हुई मिली जिसमे रखी हुई नकदी गायब थी। अचानक उन्होंने दुकान के लेंटर के नीचे देखा तो दीवार में सेंध लगा हुआ था। छत पर भी गए तो पड़ोस की दुकान की छत पर सूट के डब्बे बिखरे पड़े थे । इसके अलावा चोरों के पैरों तथा बोरो के घसीटने के निशान पाए गए। चोर चुराए गए कपड़ों को दुकान के पीछे से नीचे उतर कर फरार हो गए।
मौके पर जाकर पुलिस ने भी मुआयना किया । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के नगर अध्यक्ष आलोक दीक्षित सहित समस्त व्यापारी पहुंचे । जिन्होंने चोरी की हो रही लगातार घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई। दुकान स्वामी केशव तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि मैन मार्केट में तिवारी रेडिमेट गारमेंट की दुकान है। रविवार रात अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान की दीवार तोड़कर लगभग डेढ़ लाख रुपए के कपड़े और गुल्लक में रखे आठ हजार रुपए चारों ने निकाल लिए । पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रदीप शेरावत प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि चोरी की घटना की तहरीर मिली है जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।