गोरखपुर। आज सोमवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम कृष्ण करुणेश से मिलकर किसानों के जमीन अधिग्रहण की बात कही। प्रतिनिधिमंडल ने कहा धुरियापार चीनी मिल के पास के गांव गौरखास, हरपुर, बाथबुजुर्ग, धौरहरा, दुदापार गांव के किसान अपनों जमीनों को नहीं देना चाह रहे हैं। किसानों को 2 गुना मुआवजा मिल रहा है। लेकिन इन किसानों की मांग है कि उनकी जमीन का 4 गुना मुआवजा मिलना चाहिए। बीजेपी के आईटी सेल के द्वारा अभद्र टिप्पणी को लेकर जिला अध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके परिवार पर बीजेपी के आईटी सेल द्वारा लगातार अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं।
यह किसी बेहतर राजनीति का और बड़ी पार्टी की पहचान नहीं हो सकती है। BJP के इस काम को कानूनी प्रक्रिया द्वारा रोका जाना चाहिए। सपा कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल के पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए।गोरखपुर में अन्य जिलों में भी किसानों की फसल ठंड के वजह से खराब हो रही है। ऐसे में किसानों को उनके सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिलनी चाहिए।
गोरखपुर में किसानों की सिंचाई व यूरिया के छिड़काव का काम जोरों पर है। अधिक ठंड होने के बावजूद शहर से लेकर गांव तक अलाव की व्यवस्था पूरी करानी चाहिए। ताकि किसानों को भी ठंड में राहत मिल सके।समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने रिचा राजपूत के खिलाफ एक FIR दर्ज कराया गया है। जिसमें कार्यवाही नहीं हो रही है। प्रशासन द्वारा रिचा राजपूत को कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाए। पिछले कई दिनाें से समाजवादी पार्टी प्रशासन से रिचा के गिरफ्तारी की मांग कर रही है।