
सीतापुर। विधायक ज्ञान तिवारी ने सोमवार को रेउसा ब्लाक के वृहद गौ संरक्षण केंद्र महेशपुर का निरीक्षण किया। इस गौशाला का हाल बेहद खराब मिली तथा स्थित बेहद दयनीय मिली। यहां दर्जनों गाय मृत पाई गई व दर्जनों घायलावस्था में पाई गई। गौशाला में खाने के चारे की व ठंड से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं थी। डॉक्टरों की टीम काफी समय से आई नहीं थी। ब्लॉक के जिम्मेदार अफसर इस गौशाला को आते ही नहीं हैं। ऐसी सैकड़ों कमियां गौशाला के निरीक्षण में मिली। जिस पर विधायक ज्ञान तिवारी ने कड़ी नाराजगी जताई। मौके पर खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, थाना प्रभारी को बुलाकर गौशाला की इस स्थिति को दिखाया।
घायलावस्था की संख्या गिननी हुई मुश्किल
मुख्य विकास अधिकारी से बात कर गौशाला की स्थिति उनके समक्ष रखी। विधायक ने कहा सरकार की मंशा है कि गौशाला को लेकर व्यापक इंतजाम किए जाएं लेकिन ऐसी भयंकर ठंड में स्थिति दयनीय है। विधायक ने कहा महेशपुर की गौशाला में एक अलग नया टीन शेड बनाया जाए, जहां घायलों को अलग रखकर उनका उपचार किया जाए। गाय को अलग तथा नंदी को अलग एवं बच्चों को अलग रखा जाए। ठंड के लिए अलाव जलाया जाए। सभी मवेशियों के लिए औढने की व्यवस्था की जाए। भूसा, पैरा, हरा चारा आदि की व्यवस्था की जाए। डॉक्टरों की विशेष टीम तैनात की जाए। अलाव जलवाए जाए, जन सामान्य से उन्होंने आग्रह किया कि वह इस गौशाला में जन सहयोग करें। साथ ही जो शासन की मंशा है कि गौशाला से मवेशी लेने पर प्रति मवेशी ₹30 प्रतिदिन दिया जाएगा इसका भी लाभ लें। गौशाला हम सब की है।
विधायक ज्ञान तिवारी ने किया गोशाला का निरीक्षण
जिम्मेदारी हम सब की है, अधिकारियों का सहयोग करें। इस गौशाला को पूर्ण व्यवस्थित करें। उन्होंने कहा इस गौशाला के साथ ही रेउसा विकासखंड व पूरे जनपद की गौशाला को व्यवस्थित किया जाए। शासन के निर्देश हैं उनका पालन कराया जाए। इस भीषण ठंड में गौशालाओं का प्रतिदिन सभी अधिकारी विकासखंड के व तहसील के निरीक्षण करते रहें। खंड विकास अधिकारी से विधायक ने कहा प्रत्येक ग्राम सभा में मनरेगा से गौशाला बनाकर व्यवस्थित कर उनका संचालन किया जाए। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश मिश्रा, रामेंद्र तिवारी, खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला, पशु चिकित्सा अधिकारी सरिता वर्मा, थाना प्रभारी अजय रावत, एडीओ पंचायत विनोद यादव ग्राम प्रधान सचिव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
बीडीओ पर अभद्रता का आरोप
विधायक के गौशाला निरीक्षण के बाद खंड विकास अधिकारी रजनीश चंद्र शुक्ला पर ग्रामीणों द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक के जाते ही वह वहां मौजूद ग्रामीणों को गालियां देने लगे और सब को डराने लगे। साथ ही डंडा लेकर भगाने भी लगे। इस दौरान महेशपुर के ग्रामीण शिव कुमार पुत्र राम भूखन का पैर टूट गया कई लोग घायल भी हो गए शिवकुमार ने इसकी सूचना विधायक सहित पुलिस को दी है।