गोंडा, यूपी बोर्ड की परीक्षा में दसवीं 53 हजार व 39 हजार बारहवीं के छात्र शामिल होने जा रहे है। इसके लिए 143 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। स्टृांग रूम की व्यवस्था बदल गयी है, यह 24 घंटे आन लाइन रहेगा। परीक्षा की सुचिता के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्टृेट बनाये गये है और परीक्षा केंद्रों की जांच पडताल पूरी कर ली गयी है।
शुचिता बनाये रखने के लिए पेपर रखने की स्टृांग रूम की व्यवस्था बदली
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बोर्ड की तिथि घोषित कर दी गयी है, छात्र छात्राएं जो विषय पहले हैं उन्हें बाद में और जो विषय बाद में है उन्हें पहले तैयार कर लें। एलटी ग्रेड में 85 व लेक्चरर के 12 गुरूजनों की तैनाती हुई , इससे पढाई में आसानी हुई है। जिन स्कूलों में कोर्स पूरा नहीं हुए है, वहां एक्सटृा कक्षाएं चलायी जा रही हैं।