
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । अवैध खनन को लेकर जनपद पूर्व से ही चर्चित रहा है यहां अवैध खनन में दर्जनों अधिकारियों यहां तक की जिलाधिकारी और कमिश्नर तक निलंबित हुए लेकिन ब्यवस्था आज भी जस की तस बनी हुई है। जनपद में बेहतर नेतृत्व होने पर ब्यवस्था कुछ समय के लिए सुधरती है फिर खनन माफिया सत्ता के नेताओं व अफसरों के सामने टुकड़े फेंककर अवैध खनन का खेल डंके की चोट पर खेलते हैं। जनपद में खनिज का भंडार है। यमुना में मोरंग में माफियाओ का सिंडिकेट चलता है जिसमे माफिया, नेता और अफसरों की जुगलबंदी चलती है। ऑफिस से लेकर सड़क तक खनन व ओवरलोड़ के खेल में 90 फीसदी सिस्टम लिप्त है। पहले पुलिस का जुड़ाव अवैध खनन व परिवहन में न के बराबर होता था मगर अब पुलिस का मोरंग व खनन प्रेम जग जाहिर है।
राजस्व टीम की जांच में कैडेपुर में मिला छह हजार घननीटर अवैध खनन
थानेदार अपने क्षेत्र से बिना अनुमति के बलुई मिट्टी/बालू, मोरंग उठाने का ठेका तक ले रहे हैं। अवैध खनन व परिवहन के इस खेल में कई अफसर लिप्त हैं तभी तो अवैध खनन व परिवहन पर छिटपुट कार्रवाई होती है नहीं तो अवैध खनन और परिवहन प्रमुख अधिकारियों की टेढ़ी नज़र से मात्र रुक सकता है लेकिन या तो अधिकारी भ्रष्टाचार में शामिल हैं या खनन के खेल से दूर रहने में अपनी भलाई समझ रहे हैं। जो भी है माफियाओ के लिए अभयदान से कम नहीं है। आपको बता दें कि पूर्व में मोरंग के अवैध खनन व परिवहन में करोड़ों और अरबो का खेल होता था मगर जबसे सरकार ने मिट्टी की रॉयल्टी निःशुल्क की है तबसे माफियाओं की निगाह बालू खनन में आकर टिक गई है। जिसका नतीजा यह है कि गंगा के किनारे माफियाओं ने विध्वंस मचा दिया है।
अनुमति की आड़ में बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी
पीएनसी जैसे कम्पनियों के ठेकेदारों ने हजारों ट्रक गंगा बालू अवैध तरीके से खोदकर आदमपुर से लेकर भिटौरा तक के एरिया को नेस्तनाबूत कर दिया। उधर हुसेनगंज क्षेत्र के एक बहरूपिया नेता ने अवैध खनन के लिए कपड़ों की तरह दल बदले और अपने स्वार्थ के लिए कई दलों के नेताओं को अपना गॉडफादर बनाया। उसने हुसेनगंज क्षेत्र से हजारों डंपर चोरी की बालू निकाली और करोड़ों रुपये क्षेत्रीय पुलिस को मिलाकर कमाए। ऐसे बहरूपियों की चक्कर मे फंसकर पूर्व में हुसेनगंज में रहा एक थानेदार खनन के खेल में निलंबित हुआ जो आज भी बहाल नहीं हुआ।
पीएनसी और सोमेश ने किया अवैध खनन
कैडेपुर में पीएनसी ने दस हजार घनमीटर से ऊपर बिना अनुमति के अवैध खनन किया। सोमेश सिंह ने भिटौरा ब्लॉक के पीछे किसान के नाम पर मिट्टी खनन का पट्टा कराया और कैडेपुर में हजारों घनमीटर अवैध खनन किया। जिसकी जांच भी राजस्व टीम ने की है। राजस्व टीम के अनुसार लगभग छह से सात हजार घनमीटर अवैध खनन कैडेपुर में बिना अनुमति के सोमेश सिंह व उसके पार्टनर ने किया है। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। रिपोर्ट के अनुसार अभी जुर्माने की कार्रवाई होनी बांकी है जिसको कम करवाने के लिए माफिया के गुर्गे खनिज कार्यालय के चक्कर लगाते देखे जा सकते हैं।
थरी में अनुमति, सीर व अडार में खोद रहे माफिया
हुसेनगंज के थरी में खेत से मिट्टी उठाने के नाम पर ज्ञानेंद्र मणि मिश्र ने तीन हजार घनमीटर की अनुमति ली है। बताते हैं कि थरी के अलावा यह खनन दो अन्य स्थानों में अवैध तरीके से चल रहा है जहां रात दिन जेसीबी दहाड़ती है। जमरांवा के रहने वाले एक सपा नेता के संरक्षण में दो जगहों पर अवैध खनन हो रहा है। दर्जनों डंपर बलुई मिट्टी प्रत्येक दिन थरी की अनुमति के नाम पर निकाली जा रही है। बताते हैं इस क्षेत्र से अब तक बीस हजार घनमीटर मिट्टी निकाली जा चुकी है। कई जगहों पर चार चार मीटर तक खोदकर तालाब बना दिया गया है।
मवईया में क्षेत्र से हटकर दहाड़ रही जेसीबी
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तीन स्थानों में अनुमति लेकर मिट्टी का खनन किया जा रहा है लेकिन यहां भी नियमो के विपरीत जेसीबी दहाड़ रही है यहां अनुमति स्थल से हटकर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। यहां खनन कर रहे एक माफिया ने पिछले वर्ष ग्राम समाज तक खोद डाली थी बिंदकी तहसील के एक अधिकारी ने छापा भी मारा था लेकिन बड़ी कार्रवाई होने से पूर्व मामला टेबल के नीचे से सेट होकर रफ़ा दफा कर दिया गया था।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
इस बाबत नायब तहसीलदार विकास पांडे ने बताया कि भिटौरा क्षेत्र के कैडेपुर सहित कई स्थानों पर जांच हेतु उन्हें भेजा गया था। भिटौरा में ब्लॉक के पीछे की अनुमति लेकर कैडेपुर में अवैध तरीके से खनन कार्य किया गया है लगभग छह हजार घनमीटर के आस पास की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों व खनिज विभाग को कार्रवाई के लिए प्रेषित की गई है। इस बाबत खनिज अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि कैडेपुर में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी हुई थी। राजस्व टीम की रिपोर्ट के अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा। थरी व मवईया में मिट्टी खनन की अनुमति ली गई है अन्य स्थान पर अवैध खनन की सूचना नहीं है मौके की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।