पीलीभीत : डीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। डीएम ने दूसरी बार निर्माणधीन मेडिकल कॉजेल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही प्रगति रिपोर्ट देखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों को देखा। इसके साथ ही साथ ब्रिक की गुणवत्ता व उनके गैपिंग में ठीक तरह से सीमेन्ट भरने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने हॉस्टल व लेक्चर हॉल (टाइप 2 व टाइप 3) आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली और गुणवत्ता देखी। इसके साथ ही साथ दीवारों पर प्लास्टर के कार्य में फिनिशिंग लाने के निर्देश दिये। सीवर लाईन व एसटीपी के कार्यों को देखा और तेजी के साथ कराने के निर्देश दिये।

दूसरी बार निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज पहुंचकर देखी गई प्रगति

डीएम ने गर्ल्स छात्रावास का भी निरीक्षण किया। स्टेक्चर, एलओपी व एकेडमी ब्लाक के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश हैं। उन्होंने संस्था को कडे़ निदेश देते हुये कहा कि निर्धारित मानकों के अनुसार समस्त कार्य करायें जाये। चेतावनी देकर कहा गया कि मेडिकल कालेज के निर्माण की गुणवत्ता की अनदेखी होने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मेडिकल कॉलेज में विद्युत कनेक्शन, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाऐं व समस्त कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। मेडिकल कॉलेज का काम पूरा होने के साथ सत्र 2023-24 एकेडमिक सेशन में पठन पाठन शुरू कराये जाने पर जोर दिया गया। औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक कुमार सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें