मिर्जापुर/शाहजहांपुर । माघ मेला रामनगरिया ढाईघाट पर जिलाधकारी के रात्रि प्रवास की आहट से प्रशासन कैंप कार्यालयों को दुरुस्त कराने मे लग गया है। जिला पंचायत,घाटों को अभी तक समतल नहीं कराया जा सका है । ,स्नानार्थियों के साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। मेला क्षेत्र में पेशाबघर व गांधी चौक को बनाने मे भी खानापूर्ति की गयी है । रविवार को मकर सक्रांति पर गंगा स्नान करने के लिए हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है । इसको लेकर तहसीलदार ने मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि ढाई घाट पर चल रहे माघ मेला रामनगरिया ढाईघाट में जिलापंचायत ने सडक,शौचालय, पेयजल,रोशनी, आवास आदि व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिये पैतीस लाख रुपये का बजट जारी कर ठेकेदार को ठेका दिया है।
महिलाओं के लिए बना दिया पारदर्शी पेशाबघर जिम्मेदार कौन
ठेकेदार द्वारा व्यस्थाओं को पूरा किया जा रहा है । जिसकी देखरेख के लिये जिला पंचायत के ही अनिल कुमार द्विवेदी को मेलाधिकारी बनाया गया है।अपर मुख्य अधिकारी महावीर सिंह यादव भी लगातार मेले मे देवस्थान देख रहे है। इसके बाद भी मेले की व्यवस्थाएं किस प्रकार पूरी की गयी है वह किसी से छिपी नहीं है।मेले मे जिलाधिकारी के रात्रि प्रवास करने की सूचना पर जिलापंचायत प्रशासनिक कैंप कार्यालय तथा गंगा के किनारे उस घाट की व्यवस्था को चमकाने मे लगे हुए है जिन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी ने 2 जनवरी को निरीक्षण के दौरान कही थी।
ज्ञात हो कि जिलाधिकारी मेला ढाई घाट में रात्रि प्रवास कर रविवार की सुबह मकर संक्रांति के पर्व पर स्नान कर पूजा अर्चना करेगें। जिसको लेकर शनिवार की शाम को लगभग साढे तीन बजे तहसीलदार डीके पाण्डेय ने मेला पहुंचकर मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।मेला रामनगरिया मे इस बार जो पेशाबघर बनाये गये है । उनमे भी खानापूर्ति की गयी है। तीन तीन फिट की पतेल लगा कर त्रिकोण नुमा टटिया बनाई गयी है। जो पूरी तरह से पारदर्शी होने के कारण महिलाओं के लिये सुविधा रहित है।तो वही ज्यादातर श्रद्धालु मकर संक्रांति रविवार को ही मना कर गंगा स्नान कर दान दक्षिणा देकर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे।