लखीमपुर : अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, दो घर जलकर हुए राख

निघासन/ लखीमपुर खीरी। निघासन इलाके के सिंगाही थाना क्षेत्र के रामनगर वीरान गांव में बीती रात अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई, जिससे एक मोटर साइकिल सहित नकदी व अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक दो घर जलकर पूरी तरह राख हो गए। आपको बताते चले कि निघासन इलाके के सिंगाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शीतलापुर के मजरा रामनगर वीरान में बीती रात लगभग 1 बजे गांव के ही बराती पुत्र बल्ला दास व रामू पुत्र नेतराम के घर अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई।

जब आग लगी तो लोग अपने अपने घरों में सो रहे थे, अचानक आग लगने के कारण शोर गुल सुनकर गांव वाले आग को बुझाने के लिए पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान कपिल कुमार वर्मा ने थाना सिंगाही समेत दमकल विभाग को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया तब तक बाराती लाल की एक मोटर साइकिल व अन्य कीमती सामान व पैंतीस हजार रुपए नकदी सहित रामू के घर पर रखे पच्चीस हजार व बराती के घर पर रुपये जल कर नष्ट हो गये हैं। अज्ञात कारणों के चलती लगी आग के नुकसान से घर की महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें