
दैनिक भास्कर ब्यूरो
आंवला-बरेली। दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे दोनों पक्षों के लोग हुए घायल दोनों पक्षों ने पुलिस को दी तहरीर लगाई कार्यवाही की गुहार। आंवला कस्बे के मोहल्ला बजरिया के निवासी अनस ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आज दोपहर में अपने घर से अपने भाई दानिश, आदिल खान के साथ अपनी कार की वर्कशॉप पर जा रहा था। तभी रास्ते में अलीगंज बस स्टैंड पर विपक्षियों ने रोक लिया और गंदी गंदी गालियां देने लगे।
गाली देने से जब मना किया तो विपक्षीगण हाथों में लोहे की रॉड लाठी-डंडे और धारदार हथियारों के साथ आ गए और मारपीट करने के लिए भीड गए और मारपीट करने लगे तथा अधमरा छोड़ कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। बताया अनस और दानिश तथा आदिल के गंभीर चोटे आई। थाना पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।
जिसमें पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा और मामले में जांच की शुरू। तो वही दूसरे पक्ष के कस्बे के ही मोहल्ले फूटा दरवाजा के निवासी निहाल खान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मैं अपनी दुकान पर काम कर रहा था तभी अचानक विपक्षीगण एक राय होकर मेरी दुकान पर चढ़ आए और गंदी गंदी गालियां देते हुए एक राय होकर जानलेवा हमला कर दिया और मारपीट की, जिसमें मेरे भाइयों के गंभीर चोटें आई विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
वहीं उसने आरोप लगाया कि नाजायज तमंचे से फायर किया और दुकान का सामान भी ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की गुहार लगाई। वहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष के घायलों को भी मेडिकल परीक्षण हेतु अस्पताल भेजा और पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामले में जांच की शुरू कर दी है।