मेलबर्न, (हि.स.)। बेलारुस की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को रॉड लेवर एरिना में खेले गए एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में पांचवीं वरीय सबालेंका ने 74वीं रैंकिंग वाली चेक गणराज्य की टेरेज़ा मार्टिनकोवा को शिकस्त दी।
सबालेंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मार्टिनकोवा को 1 घंटे 9 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-4 से हराया।
एडिलेड इंटरनेशनल 1 में अपना 11वां करियर खिताब जीतने वाली सबालेंका ने पिछले पांच सत्रों में तीसरी बार 5-0 के रिकॉर्ड के साथ साल की शुरुआत की है।
दुनिया की नंबर 5 खिलाड़ी ने पहले सेट में चार ब्रेक प्वाइंट का सामना किया, लेकिन उस खतरे से बचने के बाद, उन्होंने आसानी से पहला सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट की कहानी भी पहले सेट की तरह ही रही। सबालेंका ने एक ब्रेक प्वाइंट बचाने के बाद दूसरा सेट भी 6-4 से अपने नाम किया और दूसरे दौर में पहुंच गईं।
जीत के बाद सबालेंका ने कहा, “मैं केवल इतना कह सकती हूं कि मैं वास्तव में कड़ी मेहनत कर रही हूं। शारीरिक और मानसिक रुप से मैं इस टूर्नामेंट में गहराई तक जाने के लिए तैयार हूं। उम्मीद है कि मैं कोर्ट पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी।”