प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेष शासन के विषेष सचिव सामान्य प्रषासन एवं नियुक्ति तथा प्रतापगढ़ के नोडल अधिकारी राम केवल ने सोमवार को बराछा स्थित गोषाला का सघन निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने गोषाला की साफ-सफाई पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि पषुओं को भीषण ठंड से बचाये रखने के लिये बोरा ओढ़ाए जाने के साथ-साथ अलाव की व्यवस्था की जानी चाहिये।
शासन के नोडल अधिकारी राम केवल ने बराछा गोषाला का किया निरीक्षण
उन्होंने निर्देषित किया कि प्रत्येक पषु को एक किलो दाना, पांच किलो हरा चारा और पांच किलो भूसा देने की व्यवस्था होनी चाहिये। शासन प्रति पषु 30 रुपये प्रतिदिन की दर अनुदान देता है। इससे इसकी व्यवस्था की जा सकती है। नोडल अधिकारी ने गोषाला में लगे गोबर गैस प्लांट जिससे बिजली जलती है, को बारीकी से देखा। लगभग आधे घंटे तक गोषाला का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद कहा कि यह गोषाला प्रयास करने पर शीघ्र आत्मनिर्भर बन सकती है।
गोषाला का निरीक्षण करते नोडल अधिकारी राम केवल
गोषाला के निरीक्षण में एसडीएम सदर राहुल वर्मा, नगर पालिका के अधिषाषी अधिकारी राम अचल कुरील, सफाई निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, मिथिलेष सिंह, प्रषांत सिंह तथा पषुपालन विभाग के विनय कुमार मौजूद रहे। नोडल अधिकारी राम केवल शासन के निर्देष पर दो दिन के दौरे पर प्रतापगढ़ आए हैं। उन्होंने विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन के योजनाओं की समीक्षा की।