परियावां, प्रतापगढ़। कालाकांकर ब्लाक परिसर मनरेगा मजदूरों से पूरी तरह खचाखच भरा हुआ लोगों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिर आज ब्लॉक में क्या होने वाला है देखते ही देखते कई ग्राम सभा के ग्राम प्रधान भी ब्लॉक परिसर में मौजूद हो गए तभी कुछ मजदूर महिलाएं व पुरुष थाली बजाकर नारेबाजी करने लगे कि 213 रुपये में काम नहीं करेंगे मजदूरी 400 रुपये होनी चाहिए और सरकार की नई व्यवस्था से मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाने को लेकर सरकार के नए ऐप (एन एम एम एस) का कड़ा विरोध किया। मजदूरों का कहना था कि किसी कारणवश अगर नेटवर्क नहीं है या सर्वर डाउन है तो हम लोगों की हाजिरी नहीं लग पाएगी।
इन सब बातों को लेकर का विरोध जताते हुए नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया और खंड विकास अधिकारी जी डी शुक्ला के उपस्थित न रहने के कारण प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन ब्लॉक के अकाउंटेंट (लेखाकार) श्रीनाथ प्रजापति को सौंपा इस दौरान उपस्थित लोगों में पूर्व जेष्ठ प्रमुख रमेश सिंह, संतोष यादव ,सुरेश यादव, पप्पू पनिगों, शरद श्रीवास्तव, सुधीर सिंह संजय तिवारी, बृजेश यादव, राजकुमार पटेल, फूलचंद पाल रामखेलावन पटेल, जीत लाल पटेल राकेश कुमार साहू, सत्यपाल वर्मा फूल चन्द्र सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।