दैनिक भास्कर ब्यूरो
वाराणसी। जनपद के सेवापुरी विकास खण्ड के कपसेठी थाना अंतर्गत इसरवार गांव के पास वरुणा नदी के उत्तरी छोर पर स्थित बलुआ गांव के सामने नदी के पानी में उतराया एक युवक का शव मिलने की सूचना पर कपसेठी एवं बड़ागांव दोनो थाने की पुलिस पहुंची। घटनास्थल बड़ागांव में होने के चलते वहां की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस बीच कपसेठी पुलिस ने शव की फोटो जब शिनाख्त हेतु मृतक के रिश्तेदार को भेजा तो उसकी पहचान रंजीत कुमार सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बीजापुर मोढ थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही के रूप में हुई ।
बताया जाता है कि मृतक के बड़े भाई नीरज सिंह की शादी कपसेठी थाना क्षेत्र के गहरपुर गांव के बंशराज सिंह के यहां हुई थी गत 5 जनवरी को वह अपनी भाभी खुशबू सिंह के साथ अपनी पत्नी को दवा दिलवाने कपसेठी चैराहा स्थित एक निजी अस्पताल में आया था। बताते हैं कि दवा दिलवाने के बाद भाभी के साथ पत्नी को आॅटो से गहरपुर भेज दिया और खुद वहीं रुक गया इसके बाद से वह अपने घर नहीं पहुंचा परिजन परेशान हुए काफी तलाश किए लेकिन वह नहीं मिला तो 6 जनवरी को भाई नीरज सिंह ने कपसेठी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई इसके बाद कुछ लोगों का कहना रहा कि 8 जनवरी के रात में वह कालिकाधाम स्थित शराब के ठेके पर देखा गया था।
किन परिस्थितियों में कैसे उसकी मौत हुई यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता हो पाएगा। मृतक दो लड़की एवं दो लड़कों का पिता बताया जाता है। अभी 1 सप्ताह पहले उसकी पत्नी को लड़की पैदा हुई थी वह बाम्बे मे कोई नौकरी करता था। कुछ दिन पहले गांव आया था फिल हाल घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है ।।