दैनिक भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। सवारियों से भरा तेज रफ्तार आटो संतुलन बिगड़ने से पलट गया जिससे उसमें बैठे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों व स्थानीय लोगों की मदद से सभी को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को प्रातः करीब 11 बजे बसखारी से आ रहा सवारियों से भरा आटो आलापुर तहसील मुख्यालय के आगे जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के अन्ना पुर गांव पहुंचा तेज रफ्तार होने के चलते अचानक संतुलन विगडने से आटो बीच सड़क पर ही पलट गया।
जिससे उसमें बैठी रामनगर पीएचसी की आशा बहू संध्या सिंह,पटना मुबारक पुर की आशा देवी तथा साबित पुर निवासी शैलेश सहित तेन्दुआईकला स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जा रही नैना व नैन्सी गंभीर रूप से घायल हो गए हादसा होते ही चालक भाग निकला जब कि स्थानीय ग्रामीण वा राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया सभी की मदद से एंबुलेंस के जरिए घायलों को रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां से संध्या सिंह व शैलेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी के मुताबिक आटो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।