
पिसावां-सीतापुर। नेवदिया ग्राम पंचायत के मजरा अकबरपुर गांव मे भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल के तहत टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। अकबरपुर गांव के लोगों ने टंकी निर्माण मे घटिया सामग्री के प्रयोग होने का विरोध जताया। गांव के निवासी जगदीश, राम शंकर ने बताया कि मौरंग के स्थान पर बालू के उपर थोडी मौंरग डाल कर मौंरग बता कर तथा अच्छी किस्म की ईंट के स्थान पर घटिया किस्म की ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। यश पाल ,रती भान ,सोनू ने बताया कि घटिया सामग्री प्रयोग कर ठेकेदार टंकी निर्माण करने के बाद चलें जायेंगे। इसको न रोंका गया तो बाद मे कभी भी हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों ने लगाया आरोप टंकी मे प्रयोग हो रहा घटिया सामग्री
छोटे लाल ने बताया टंकी निर्माण कर रहे लोगों से इस बात की शिकायत की तो सुनने को तैयार नहीं है । गांव मे सीसी मार्ग खोद कर डाल दिया जिसको भी ठीक नहीं कराया गया। मार्ग खराब होने से काफी परेशानी हो रही है। मौके पर मिले जेई अमित यादव ने बताया कि जल निगम से निर्माण कराया जा रहा है, तथा 3300 रूपया प्रति मीटर के हिसाब से ठेकेदार को भुगतना किया जायेगा। जेई से टंकी लागत व अन्य जानकारी ली गयी तो इतना ही जानते है कि 3300 रूपया प्रति मीटर के हिसाब से काम का भुगतान देय है।
जेई ने बताया ठेके दार से बात हुई है जो भी घटिया सामग्री आयी है , उसे वापस किया जायेगा। उन्होंने बताया गांव मे 150 घरों मे पानी की टोंटी का कनेक्शन हो गया , कनेक्शन हो जाने के बाद मार्ग को करा दिया जायेगा। ग्रामीण जल निगम के जेई शौरभ यादव ने बताया कि जांच की जायेगी टंकी मे घटिया सामग्री मिली तो तोडवा कर पुनः निर्माण कराया जायेगा। विकास खंड अधिकारी प्रतीक सिंह यादव ने बताया टंकी निर्माण मे घटिया सामग्री लगाना गलत है , उचु अधिकारियों को पत्र लिखा जायेगा।