गोण्डा। बुधवार को दुबरा महन्थ कोठी चकबंदी कार्यालय प्रांगण में आयोजित प्रादेशिक चकबंदी कर्ता संघ गोण्डा का एक दिवसीय सम्मेलन व द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें हरगोविंद वर्मा अध्यक्ष, संदीप कुमार रावत कार्यावाहक अध्यक्ष,मदन लाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुभाष प्रसाद कोषाध्यक्ष, संतदीनरावत, व रामनाथ संप्रेक्षक निर्विरोध निर्वाचित किये गए,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय नेता अजय श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार नगरीकरण, दुपहिया वाहनों पर छूट, पेंशन प्रणाली बंद कर साबित कर दिया कि सरकार कर्मचारी विरोधी है, अध्यक्षता कर रहे संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इन्द्र पाल तिवारी ने कहा कि नयी कार्यकारिणी की जो भी आयेगी हल करायी जायेगी ।
उसके लिए हर स्तर पर लडी जायेगी, चकबंदी अधिकारी पवनकुमार पांडे ने पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि कर्मचारियों की समस्याएं निस्तारित करायी जायेगी, प्रादेशिक चकबंदी अधिकारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीकांत गौड़ ने कहा कि प्रान्तीय समस्याओं का निस्तारण कराना शीर्ष संगठन की प्राथमिकता में है। इस अवसर पर प्रमोद कुमार आचार्य, आशुतोष वर्मा, विष्णु यादव, सुभाष चन्द्र शुक्ल, अरूण कुमार शर्मा, शुरेश सिंह, श्रवन कुमार मिश्रा, सुदामा सिंह, वीरेंद्र तिवारी,कुलदीप जी रामनरेश वर्मा, रामपाल, संतदीन, अमरेन्द्र पांडे, बंशीलाल वर्मा, संदीप कुमार रावत उत्तम चन्द्र तिवारी, संसार मणि कौशल, मदन लाल आदि ने अपने अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन विजय बहादुर तिवारी ने किया