पयागपुर/बहराइच l स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के विभिन्न जिलों के चिकित्सालय को मजबूत कर रही है ताकि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित ना रह सके l इसी के तहत बहराइच जिले में स्थित पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बेड मेटरनिटी विंग की सौगात मिल गयी है अब सौ बेड वाला अस्पताल चिकित्सालय बनकर तैयार होगा ; जिसका भू चिह्नीकरण का कार्य पैकफेड यूपीआरएनएनएम के द्वारा किया गया l
स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर स्थिति में लाने को हो रहा प्रयास
इस 50 बेड वाले मैटरनिटी विंग की कुल लागत लगभग 2 करोड़ रूपये होगी l सीएचसी अधीक्षक विकास वर्मा ने बताया कि शासन के द्वारा जनपद बहराइच में कैसरगंज के बाद पयागपुर सीएचसी को यह बड़ी सौगात मिली है अब हमारा सीएचसी जिले में कैसरगंज के बाद दूसरे नंबर पर स्थापित होगा जहां मरीजों को अनेक संसाधन मुहैया हो सकेगा l मौके पर जमीन का चिह्नीकरण कर रहे पैकफेड के ठेकेदार आशुतोष वर्मा के प्रतिनिधि सचिन वर्मा ने बताया कि अगले सप्ताह में भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया जाएगा; वहीं पर बीपीएम अनुपम शुक्ला ने बताया कि इससे पूर्व 50 बेड का अस्पताल था अब कुल मिलाकर 100 बेड का अस्पताल बन जाएगा जिससे मरीजों को अच्छा इलाज मिलेगा l
अगले सप्ताह भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर क्षेत्र के समाजसेवी भाजपा युवा नेता शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि विकास के साथ-साथ नाम भी होगा जिन्हें बेड के अभाव में जिला चिकित्सालय का चक्कर काटना पड़ता था अब इसके बन जाने से चक्कर नही काटना पड़ेगा l साथ ही साथ समाज सेविका रूपम सिंह ने बताया कि 50 बेड का अस्पताल बन जाने से हमारे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा बेहतर मिलेगी और गरीबों के लिए संजीवनी साबित होगी ; वहीं पर पयागपुर क्षेत्र के हसुआ पारा में रहने वाले पप्पू शुक्ला ने बताया कि बहराइच अस्पताल मरीजों को अब नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि इसके बन जाने से विशेषकर गर्भवती महिलाओं को भी फायदा मिलेगा तथा गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा अच्छे स्तर पर मिलनी शुरू हो जाएगी l