दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय में जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में धरना दिया गया, जिसमें वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जारी पत्र का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने बताया कि इस पत्र में वित्त नियंत्रक ने नई पेंशन योजना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों पर जबरदस्ती थोपने का प्रयास किया है। इसलिए वेतन रोकने के निर्देश दिये गये हैं। यह प्रदेश के शिक्षकों के साथ तानाशाहीपूर्ण व्यवहार है। बताया कि यह योजना पहली अप्रैल 2005 में लागू की गई थी, जो स्वैच्छिक है।
कहा कि 17 वर्ष बाद इस प्रकार की जबरदस्ती किया जाना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ अन्याय है। इसमें प्रदेश के जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद के सभी विकास खंडों के शिक्षक शिक्षिका एवं संगठन के पदाधिकारी धरने में शामिल हुए। मांग की कि वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के जबरन नई पेंशन योजना स्वीकार करने और वेतन में जबरन कटौती करने व वेतन रोकने संबंधी आदेश को निरस्त किया जाये। अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्र ने कहा कि वित्त नियंत्रक का यह आदेश तानाशाहीपूर्ण है।
इस प्रकार के आदेशों के विरुद्ध आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। इस अवसर पर जिला मंत्री आदित्य प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि अभी तो वे ज्ञापन दे रहे हैं। अगर कोई कार्यवाही न हुई तो संगठन के निर्देश पर आगे की लड़ाई लड़ी जायेगी। बाद ज्ञापन इस अवसर पर समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री, सहित प्रमोद द्विवेदी,राज करन,आदित्य शुक्ला,सुरेंद्र कुमार,इंद्र कुमार विमल सहित लगभग एक सैकड़ा अध्यापक मौजूद रहे।