सीतापुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में गिरते बाल लिंगानुपात में कमी लाना है साथ ही साथ महिलाओं की शिक्षा सर्वांगीण विकास एवं सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों का समाधान करना भी है का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का एक प्रमुख उद्देश्य जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार संबंधी गतिविधियां हैं। जनपद सीतापुर में जिलाधिकारी अनुज सिंह द्वारा जिसकी शुरुआत हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ ग्रहण समारोह से हुई। जिसमें जिलाधिकारी अनुज सिंह के अतिरिक्त विभिन्न अधिकारीगण यथा मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल, जिला सूचना अधिकारी लाल कमल व अन्य अधिकारीगण सम्मिलित हुए।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर डीएम ने दिलाई शपथ
जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई ‘मैं प्रतिबद्ध हूं की बालिका जन्म पर खुशी व उत्सव मनाएंगे। बेटियों पर गर्व करेंगे और पराया धन की मानसिकता का विरोध करेंगे। बेटे और बेटियों के बीच समानता का बढ़ावा देंगे। बालिकाओं का स्कूल में दाखिला कराएंगे और उनकी पढ़ाई को निरंतर जारी रखेंगे। बाल विवाह व दहेज प्रथा का दृढ़ता से विरोध करेंगे। समाज में व्याप्त लिंगभेद की परंपरा को समाप्त करेंगे। अपने आसपास की बालिकाओं को सुरक्षित रखेंगे एवं हिंसा मुक्त वातावरण बनायेंगे।
शिशिक्षु समिति की हुई बैठक
सीतापुर के जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शिशिक्षु समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सीतापुर, समिति के सदस्य एवं जनपद के विभिन्न अधिष्ठानों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में शिशिक्षु प्रशिक्षण को बढ़ाने के लिए जनपद के समस्त अर्द्ध सरकारी, सरकारी, निजी, सहकारी अधिष्ठानों को भारत सरकार के पोर्टल पर पंजीकृत कराकर शिशिक्षुओं को योजित किये जाने हेतु निर्देशित किया।