फतेहपुर : पंद्रह साल बाद पट्टे धारको को मिला जमीन पर कब्जा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अमौली/फतेहपुर । अमौली विकास खण्ड के अंतर्गत सरहन बुजुर्ग के मजरे बरमपुर आरपीएस स्कूल के ठीक सामने गाटा संख्या 106 बंजर के नाम से दर्ज थी जहां कई ग्रामीणों के बीच पट्टो को लेकर विवाद था जिसमें बिंदकी एसडीएम के आदेशानुसार गठित टीम के द्वारा नाप कर कब्जा दिलवाया गया। ग्रामीणों ने सचिव पर नियम विरुद्ध अवैध धन उगाही कर पट्टा करने व गलत ढंग से जमीनों की पैमाइश कर कब्जा कराए जाने का आरोप लगाया था।

वहीं कई ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यह पट्टा 2008 में राम सनेही पुत्र छोटेलाल, इंद्रपाल पुत्र सुंदर लाल, सुशीला देवी पत्नी छोटेलाल, सिया राम पुत्र रामलाल को आवंटित किये गए थे जिसमे तीन लोगो के पट्टा ट्रांसफर किये गये थे जिसमे ग्रामीण लोगों ने आपसी समझौता करके फेरबदल किया था।

जिसकी समझौते की कापी राजस्व विभाग के सुपुर्द कर दी गई है। मामले को लेकर इस मौके पर राजस्व विभाग की टीम नायब तहसीलदार अमरेश सिंह, नायब तहसीलदार रवी कुमार, राजस्व निरीक्षक अजय मिश्रा, लेखपाल दिलीप श्रीवास्तव, लेखपाल सुनील कुमार, अमौली चौकी इंचार्ज संदीप कुमार तिवारी सहित पुलिस फोर्स मौके में मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें