पीलीभीत : अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई की तैयारी में जुटे BJP विधायक

बिलसंडा-पीलीभीत। ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे अवैध खनन को लेकर विधायक ने सख्त रुख अपना लिया है। जिससे खनन माफियाओं की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। विधायक ने खुले शब्दों में कहा है कि किसी भी कीमत पर खनन माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध खनन के मामले में पांच दिन गुजर जाने के बावजूद राजस्व विभाग ने खनन माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की, इसके बाद खनन माफिया और अधिकारियों के गठजोड़ की तस्वीर साफ होते ही भाजपा विधायक ने नाराजगी जाहिर की है।

बोले-किसी भी कीमत पर अवैध खनन चलने नहीं देंगे

बिलसंडा में हो रहे अवैध खनन के मामले में विधायक विवेक वर्मा से अधिकारियों से जानकारी की और ग्रामीण क्षेत्र से हो रहे खनन मामले में उच्च अधिकारियों को निर्देशित करते हुए खनन माफियाओं व उनसे जुड़े लोगों पर कार्रवाई हो कहा हैं। पिछले कई दिनों से गाँव इरदतपुर पगार में खेत से खनन करवाया जा रहा था उसी खेत को रातों रात बराबर कराया गया। खेत के बड़े-बड़े गड्ढों को रात में ही पटवा दिया, जिससे खेत की पहचान मिटाई जा सके।

फर्जी रिपोर्ट के सहारे खुद को बचाने की तैयारी

चकबंदी लेखपाल और जांच अधिकारी उस खेत की परमिशन की बात करके झूठी रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हैं, जिस खेत की मट्टी पहले से ही निकाली जा चुकी है और खेत को लेविल भी किया था। जहां से खनन माफिया मिट्टी निकाल कर कस्बा में ला रहे थे वहां तक चकबंदी लेखपाल जांच करने ही नहीं पहुंचे और झूठी जांच रिपोर्ट बनाने की तैयारी में जुट गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें