
बहराइच। भारत को जी-20 अधिवेशन की अध्यक्षता मिलने के उपलक्ष्य में जनपद में आयोजित होने वाले जी-20 योगासन रिकार्ड आयोजन 2023 अन्तर्गत 03 दिवसीय योगमय यात्रा 19 जनवरी से प्रारंभ हो गई है। कार्यक्रम के प्रथम दिन ब्लाक बलहा एवं मिहींपुरवा में योगासन के कीर्तिमान स्थापित किया गए। मिहीपुरवा में सर्वांगासन में 526 बालकों एवं 496 बालिकाओं के साथ कुल 1022 ने 9 मिनट 40 सेकंड तक समूह में सर्वांगासन को होल्ड करने का रिकार्ड बनाया। जबकि बलहा में अर्धमत्स्येंदासन में 757 बालकों एवं 432 बालिकाओं के साथ कुल 1189 ने 4 मिनट 17 सेकंड तक समूह में अर्धमत्स्येंदासन को होल्ड करने का रिकार्ड बनाया।
आयोजन पर्यवेक्षक के रुप में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की प्रेरणा से स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री की इच्छा है कि राज्य योगासन खेल में देश का सर्वोच्च राज्य स्थापित हो। इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में योगासना बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउन्सिल इस कीर्तिमान को रिकॉर्ड कर रहा है जनपद के सभी विकास खंडों में 21 जनवरी तक अलग-अलग आसनों में 20 कीर्तिमान स्थापित होंगे ।
22 जनवरी को केडी सिंह सभागार में सभी को सम्मानित किया जाएगा और सभी 20 आसनों में एकल कीर्तिमान स्थापित होंगे। योगासना बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल के सीईओ आचार्य यश पाराशर ने बताया कल 20 जनवरी 2023 को विकास खंड तेजपुरवा, महसी, शिवपुर, चितौरा, सीरिया, नवाबगंज में गरुड़ासन, पश्चिमोत्तानासन, विभक्त, पश्चिमोत्तानासन, पाश्र्वकोणासन, बद्ध पद्मासन और वीरभद्रासन के कीर्तिमान स्थापित किए जाएंगे।










