शाहजहांपुर : डॉक्टर दीपा दीक्षित के खिलाफ कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

शाहजहांपुर। के केएल. मेमोरियल अस्पताल की महिला चिकित्सक डा. दीपा दीक्षित के खिलाफ न्यायालय ने एक गर्भवती महिला के इलाज में लापरवाही बरतने पर हुई मौत के मामले में जांच के आदेश दे दिये हैं। न्यायालय अपर सिविल जज के आदेश पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पुष्पेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित की गई है। जांच कमेटी में तीन चिकित्सकों की टीम जांच करेगी l

जांच के लिए तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम गठित

यह मामला वर्ष 2018 का है । पत्रकार दीपक साहू ने अपनी पत्नी शिखा साहू को प्रसव के दौरान के एल मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। जहाँ आपरेशन के दौरान गलत नस कट जाने से उनकी पत्नी की ज्यादा ब्लीडिंग हो जाने से मृत्यु हो गई थी l मृतका के पति ने डा. दीपा दीक्षित के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर किया था।

अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) ने, 8-12-22 को मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित करने और उससे निष्पक्ष जांच कराने के आदेश जारी किया था । न्यायालय के आदेश के पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पुष्पेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे जांच कमेटी का गठन किया गया है । कमेटी में डिप्टी सीएमओ डा. मो. आसिफ व डा. एम.एल अग्रवाल को शामिल किया गया है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें