दैनिक भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए गत वर्ष की भांति आयोजित किया जाए। सरकारी भवनों पर प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण एवं सामूहिक राष्ट्रगान तथा शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज प्रातः 10 बजे किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि 25 जनवरी को समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्र में एक एक मलिन बस्ती की सफाई तथा जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक गांव में सफाई सुनिश्चित कराएंगे। तथा सभी विभाग अपने कार्यालय में भी सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी से 26 जनवरी तक मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के प्रदर्शन के साथ छात्रवृत्ति एवं पुरस्कारों का वितरण, उद्योग विभाग द्वारा प्रदेश में निवेश करने वाले उद्यमियों को चयन करते हुए उनका सम्मान, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा सफलतम स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित करना, पंचायती राज्य विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों के विकास हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानों सम्मान।
माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में रोजगार एवं निवेश की संभावना विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किए जाने तथा साथ ही अन्य विभागों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सदानंद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत शर्मा, परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें।