पीलीभीत : औषधि निरीक्षक ने कई मेडिकलों पर की छापेमारी, कार्रवाई से मचा हंगामा

पूरनपुर-पीलीभीत। मेडिकलों पर नशीली दवाओं की बिक्री के संबंध में शिकायतें मिलने पर छापामार कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त औषधि के निर्देश पर कार्रवाई से हड़कम्प मचा रहा। नेहा वैश औषधि निरीक्षक ने सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव व पुलिस बल के साथ पूरनपुर के मेडिकलों पर छापामार कार्रवाई की। औचक निरीक्षण व छापामार कार्यवाही से अफरा तफरी मची रही। कार्रवाई के दौरान शान मेडिकल स्टोर व शान मेडिकल एजेन्सी का औचक निरीक्षण किया गया।

दवा भंडारण, क्रय विक्रय बिल आदि की जांच की गई, दस्ताबेजों से प्राप्त अनियमितताओ के र्द्ष्टिगत नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही के लिए आख्या सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल को भेजी गई हैं मेडिकल से चार संदिग्ध दवाओं के नमूने लेकर जांच एवं विश्लेषन को राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजे गए हैं। शिकायत पर एक अन्य दवा प्रतिष्ठान राहत मेडिकल स्टोर पर औचक निरीक्षण किया, मौके पर उक्त दवा प्रतिष्ठान बन्द मिला। अचानक हुई कार्रवाई से हड़कम्प मचा रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें