
मिहींपुरवा/बहराइच l उत्तर प्रदेश सरकार की चलाई गई महत्वाकांक्षी योजना गौशालाओं के माध्यम से निराश्रित बेसहारा पशुओं की सेवा एवं निगरानी करने की योजना गौशाला के माध्यम से चालू की गई थी जिसका लगातार अस्थाई गौशाला बनाकर उसमें निराश्रित पशुओं के खाने-पीने उनके रहने की व्यवस्था करते हैं परंतु इस योजना में देखरेख एवं केयरटेकर ओं की तथा चारे पानी की व्यवस्था के लिए भुगतान न होने के कारण प्रधानों में काफी आक्रोश है मिहींपुरवा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में बने लगभग आठ अस्थाई गौशाला संचालित हैं। जिनके चारे पानी व देखरेख की जिम्मेदारी प्रधानों को दी गई है । लेकिन सात आठ माह से शासन की तरफ से धनराशि उपलब्ध न होने के कारण गौ संचालकों को अस्थाई गौशाला संचालन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
सहायक विकास अधिकारी को प्रधानों ने सौंपा खंड विकास अधिकारी के नाम लिखा ज्ञापन
धनराशि के अभाव में चारा पानी व केयर टेकरों को वेतन भी नहीं दिया जा सका है । जिससे अस्थाई गौशालाओं में गायों की देखभाल में समस्या उत्पन्न हो रही है । इन्हीं सब बातों को लेकर ग्राम पंचायत के प्रधानों ने प्रधान संघ के अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी के नाम लिखा ज्ञापन लेकर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे । प्रधान संघ अध्यक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में प्रधानों ने सहायक विकास अधिकारी उमेश यादव को अपनी मांगों को लेकर लिखित ज्ञापन सौंपा । प्रधान संघ अध्यक्ष अजय वर्मा उर्फ बाबू वर्मा ने बताया कि 15 दिन के अंदर हम लोगों को धनराशि उपलब्ध नहीं कराई गई तो अस्थाई गौशाला की चाभी खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में जमा कर देंगे । सभी ग्राम प्रधानो यह भी कहा कि धनराशि न होने के कारण अस्थाई गौशाला चलाने में हम सभी असमर्थ हैं ।
सहायक विकास अधिकारी को प्रधानों ने सौंपा खंड विकास अधिकारी के नाम लिखा ज्ञापन
मालूम हो कि विशेष सचिव घनश्याम सिंह ने विकासखंड मिहींपुरवा की ग्राम पंचायत सेमरहना की गौशाला का निरीक्षण भी किया था तथा साफ सफाई एवं समुचित चारे की व्यवस्था से प्रसन्नता व्यक्त की थी इसी तरह मोतीपुर में भी साफ सफाई चारे पानी केयरट्रैकर की भरपूर व्यवस्था मौजूद है परंतु फिर भी भुगतान न होने से प्रधान काफी मायूस है ऐसे में मालूम हो कि विगत पूर्व प्रधान मोतीपुर का भी लाखों रुपया गौशाला के नाम का बकाया पड़ा है जिससे कि वह पैसे पैसे के लिए मोहताज है प्रधान इस वक्त भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है।
परंतु उसका अभी तक भुगतान नहीं हो पाया पूर्व ग्राम प्रधान मोतीपुर द्वारा लगातार अधिकारियों को ज्ञापन तथा भुगतान की सिफारिश करता रहता है इस कारण वर्तमान के ग्राम प्रधान भी भुगतान के लिए लगातार कोशिश में रहते हैं। इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष अजय वर्मा उर्फ बाबू, ग्राम प्रधान सिराजुल हक, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीष रावत, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम ध्यान कुशवाहा आदि मौजूद रहे ।