
विद्युत विभाग पर किसानों के शोषण का लगाया आरोप एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग
भास्कर समाचार सेवा
जहाँगीराबाद। शुक्रवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर किसानों के शोषण का आरोप लगाते हुए भाकियू अराजनैतिक ने एक्सईएन कार्यालय का घेराव किया। कार्यालय में एक्सईएन के न मिलने के बाद किसानों ने उनके कार्यालय के बाहर ही डेरा डाल दिया। बाद में मौके पर पहुंचे एसडीएम अनूपशहर नवीन कुमार को किसानों ने ज्ञापन सौंपकर शोषण करने वाले दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। धरने की सूचना मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया।
शुक्रवार को भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पिंकी चौधरी खालौर के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने अधिशासी अभियंता कुमार सौरभ झा के कार्यालय का घेराव किया। घेराव के दौरान किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने संगठन की महिला कार्यकर्ता से बदसुलूकी का आरोप अधिशासी अभियंता पर लगाया है। प्रदर्शन के दौरान ही एक्सईएन सरकारी कार्यालय का हवाला देते हुए कार्यालय से चले गए। काफी देर तक धरना चलने के बाद एसडीएम अनूपशहर नवीन कुमार धरना दे रहे किसानों के बीच पहुंचे और उनकी समस्या सुनी। किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर किसानों की ट्यूबवेल के गलत बिल पर रोक लगाने, 15 दिन में चीनी मिल से भुगतान करवाने तथा गांव में आबादी से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन के गले हुए पोलों को ठीक करवाने की मांग की है। एसडीएम ने किसानों की समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। वहीं भाकियू अराजनैतिक ने समस्याओं का समाधान न होने पर अधीक्षण अभियंता बुलन्दशहर के दफ्तर पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इस मौके पर पिंकी चौधरी खालौर, शैलेन्द्र आर्य, डॉ ओमकार सिंह चौहान, सतेंद्र सिंह, अमित शर्मा, विनोद चौधरी, किरनपाल सिंह, सूरज सिंह, रोहताश शर्मा, संजय व प्रभात त्यागी आदि सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
वर्जन
महिला द्वारा लगाए गए आरोपी बेबुनियाद हैं। वह किसी बिल संशोधन के मामले में आईं थीं और उनका काम सन्तुष्टिपूर्वक कर दिया गया था। किसानों की समस्याओं पर विचार कर जल्द ही समाधान किया जाएगा।
कुमार सौरभ झा, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग जहाँगीराबाद।
वर्जन
किसानों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना गया है। जल्द ही सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
नवीन कुमार, एसडीएम अनूपशहर।















