सुल्तानपुर : विद्युत संविदा कर्मियों ने उपकेंद्र पर किया धरना प्रदर्शन

कूरेभार-सुल्तानपुर। शुक्रवार को कूरेभार विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत संविदा कर्मियों द्वारा धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए वेतन बहाली व ईपीएफ देने की मांग की गई। सभी संविदा कर्मियों ने विद्युत उपकेंद्र पर धरने पर बैठ कर प्रशासन व विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रुके वेतन बहाली की मांग करते हुए रुका हुआ ईपीएफ जल्द से जल्द मिलने की मांग की। उक्त धरना प्रदर्शन जयसिंहपुर डिवीजन के अंतर्गत कूरेभार विद्युत उपकेंद्र पर किया गया। रुका हुआ वेतन व ईपीएफ की मांग करते हुए संविदा कर्मी सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

धरना प्रदर्शन में सैकड़ों संविदा कर्मी धरने पर बैठे रहे। जिसमें जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद पांडेय, संविदा कर्मी अजय सिंह, अनुराग सिंह, देवतादीन, राम जनम, जीतू दुबे व समस्त संविदा कर्मचारी धरना प्रदर्शन पर बैठे रहे। मीडिया से बात करते हुए संविदा कर्मियों ने बताया कि जल्द से जल्द हम लोगों का रुका हुआ वेतन व ईपीएफ नहीं दिया गया, तो हम लोग बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें