प्रशासन संग अतुल प्रताप सिंह ने बांटे जरूरतमंदों को कम्बल


भास्कर समाचार सेवा

सिरसागंज। तहसील सिरसागंज क्षेत्र के भांडरी, सिरसाख़ास, कैरावली, पुरा, बहादुरपुर आदि गॉवों के अलावा नगर पालिका परिषद सिरसागंज में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह ने उपजिलाधिकारी सिरसागंज बुशरा बानो, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुरभि पांडेय, प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज उदयवीर मलिक के साथ सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के लेखपालों के साथ जरूरतमंद, विपन्न, निराश्रितों को कम्बल वितरित किये ।
इस अवसर पर अतुल प्रताप सिंह ने कहा गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है। भीषण ठंड को देखते हुए तहसील प्रशासन शासन की मंशा के अनुरूप तहसील क्षेत्र के सभी गॉवों में गरीबों , निराश्रितों को कम्बल वितरित कर रहा है। उन्होनें कहा सरकार के द्वारा दी जा रही विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है।
उपजिलाधिकारी बुशरा बानो ने कहा कि इस कडाके की ठंड में गरीबों ,असहायों को वस्त्र देना सबसे पुण्य कार्य है। इस पुण्य कार्य में जनप्रतिनिधियों का सहयोग सराहनीय व प्रंशसनीय है। इस भीषण ठंड में कोई भी निराश्रित एवं गरीब बिना कंम्बल के ठंड से नहीं ठिठुरेगा। इसी के साथ ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह ने ग्राम स्वरूपपुर में क्षेत्र पंचायत मदनपुर द्वारा बनवाई जा गौशाला का भूमि पूजन भी किया ।
इस अवसर पर पूर्व ज़िला मंत्री राजीव यादव बाले, ज़िला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष राहुल यादव , मंडल अध्यक्ष अजीत राजपूत, डॉ. गुरुदत्त सिंह, रंजना सिंह, अवधेश सक्सेना, महेंद्र सिंह अमीन ,टीटू तिवारी , हरेन्द्र सिंह सोनी प्रधान, जिला मंत्री नितिन सिंह, मंडल अध्यक्ष अजीत राजपूत, गोंविद भदौरिया, वीरू धाकरे, नितिन प्रताप , नमन प्रताप सिंह,जोगेंद्र सिंह , सुमित गौर, आदि लोग उपस्थित थे ।

खबरें और भी हैं...