सुल्तानपुर। गोसाईगंज थानाक्षेत्र के खरसोमा गांव में सप्ताह भर पहले प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। तीन मनबढ़ लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा तीनों मिलकर रात के अंधेरे में खड़े हो जाते, लिफ्ट लेने के लिये बाइक सवारों को हाथ देकर रोकते और फिर तमंचे के बल पर बाइक लूट लेते थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के मानसग्रीप तिराहा जरहरा रोड डेदीया नगर निवासी जयप्रकाश चैरसिया पुत्र स्व धर्मपाल चैरसिया से 13 जनवरी की रात खरसोमा गांव के पास से अज्ञात व्यक्तियों ने पल्सर बाइक व मोबाइल छीन लिया था।
एसपी सोमेन वर्मा ने लूटपाट मामले का खुलासा
एसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर गोसाईगंज पुलिस व स्वॉट टीम को वर्क आउट के लिये लगाया गया था। 19 जनवरी को गोसाईगंज पुलिस टीम मोतीगंज नगर पुल के पास चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि खरसोमा अण्डर पास के पास हुयी लूट के बारे में कुछ लुटेरे चर्चा कर रहे थे। वे सैफुल्लागंज से सलारपुर रोड पर जा रहे हैं। इस पर थाना गोसाईगंज पुलिस व स्वाट टीम ने बलरामऊ जंगल के पास उन्हें रुकने का इशारा किया तो लुटेरे गाड़ी पीछे मोड़कर भागने लगे।
लेकिन तभी बाइक फिसल कर गिर गयी और पुलिस टीम ने तीनो को मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े गए लुटेरों की पहचान आदित्य सिहं (20) वर्ष पुत्र कर्मराज सिहं निवासी धरसौली थाना जयसिंहपुर, दिनेश मिश्रा (20) वर्ष पुत्र राम मिलन मिश्रा निवासी दियरा बाजार थाना मोतिगरपुर, विश्वास तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी निवासी अलावलपुर थाना जयसिंहपुर के रूप में हुई।
पूछने पर आरोपियों ने बताया कि मैं मेरे मित्र दिनेश मिश्रा व विश्वास तिवारी एक बाइक से खरसोमा अण्डर पास के नीचे रात लगभग 9 बजे पहुंचे। गाड़ी से उतर कर मै रोड में खड़ा हो गया तथा विश्वास तिवारी व दिनेश मिश्रा अगल बगल छिप गए। कुछ देर बाद एक बाइक वाला आता दिखाई दिया कि मैने आ रहे व्यक्ति को हाथ देकर रूकवा लिया।जैसे ही गाड़ी वाला रूका तो इतने में विश्वास तिवारी व दिनेश मिश्रा अगल-बगल से आ गए। हम तीनों लोगों ने मिलकर उस व्यक्ति की बाइक बजाज पल्सर, मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड छीन लिए थे। मै उस व्यक्ति की बाइक लेकर भाग गया था। विश्वास तिवारी व दिनेश मिश्रा अपनी बाइक से मौके से भाग गए थे।