
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के गुलिस्ता गार्डन में एक अजीब घटना सामने आयी। यहां एक शराबी युवक ने शराब पीने के लिए अपने साथी से सौ रुपये मांगे, जब उसने इंकार कर दिया तो मारपीट करके उसकी पसली तोड़ दी।
एजाज ने तहरीर देते हुए बताया, सोहेल और शानू ने शराब पीने के लिए उससे सौ रुपये मांगे थे। उसने रुपये देने से इंकार कर दिया। आरोप है, सोहेल और शानू ने पीछे से हमला कर दिया। मारपीट करते हुए उसकी पसली तोड़ दी। किसी तरह वह जान बचाकर भागा और अपने परिवार को मारपीट के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद गंभीर हालत में परिवार के लोग उसको लिसाड़ीगेट थाने लेकर पहुंचे। दोनों आरोपियों को नामजद कर पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।















