जी-20 में भारत का बढ़ता प्रतिनिधित्व विषय पर आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता

भास्कर समाचार सेवा

सिरसागंज। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरसागंज में जी-20 सम्मेलन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ‘जी-20 में भारत का बढ़ता प्रतिनिधित्व विषय’पर एक निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने सहोत्साह प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में कु.सोनी जालोन(बी.ए.तृतीय वर्ष), कु.लक्ष्मी बघेल(बी.ए.तृतीय वर्ष) क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहीं। इस निबंध प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्राचार्या डॉ कांति शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व पटल पर भारत को अपना प्रस्ताव, अपनी बात व अपनी कार्य योजना रखने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।शिखर सम्मेलन में वैश्विक, आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच है। इसमें प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्ष सहित अन्य शामिल होंगे। उन्होंने छात्राओं को जी-20 में शामिल होने वाले देशों के बारे में बताते हुए इसकी उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की। जी-20 शिखर सम्मेलन प्रतिवर्ष एक क्रमिक अध्यक्षता में आयोजित किया जाता है। वर्तमान में इसके एजेंडे में व्यापार, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन शामिल है। इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने योगदान दिया।

खबरें और भी हैं...