मुरादाबाद से चोरी हुआ कंटेनर मेरठ पुलिस ने किया बरामद

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। थाना मेडिकल पुलिस ने चोरी के कंटेनर के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। यह कंटेनर चोरों ने मुरादाबाद से चोरी किया था। एक चोर फरार हो गया।

उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया, मुखबिर की सूचना पर कुटी चौराहे के पास शनि दयाल पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम भदौड़ा थाना कटघर जनपद मुरादाबाद को चोरी के कंटेनर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा वाहन को अपने साथी इमरान पुत्र इकराम निवासी असालतपुरा थाना गल शहीद जनपद मुरादाबाद के साथ मिलकर आजाद नगर नियर क्वार्टर टैंक थाना मझौला मुरादाबाद शकील के ट्रांसपोर्ट से 14 जनवरी की रात को चोरी किया था। सब इंस्पेक्टर ने बताया, इमरान अभी फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...