
5 बिजली चोरों को पकड़ा, उनके विरूद्ध कराई जा रही प्राथमिकी दर्ज भास्कर समाचार सेवा
भास्कर समाचार सेवा सिरसागंज। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण फिरोजाबाद के निर्देशों के अनुपालन में उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र राजपूत एवं अवर अभियंता राहुल कुशवाहा ने टीम बनाकर विद्युत बिल बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शनों को अस्थाई विच्छेद करने हेतु अभियान चलाया गया। विद्युत विभाग की टीम ने उखरेंड बिजलीघर से संबंधित गांव कारी खेड़ा में 43 घरेलू उपभोक्ताओं पर 8,62,355 रूपए का विद्युत बिल बकाया होने पर सभी के कनेक्शनों की केबलों को पोल से काटकर नीचे गिरा दिया गया। वहीं पूर्व में काटे गए 18 कनेक्शनों का पुनः निरीक्षण करने पर 5 लोगों ने अपने बिना बिजली के बिलों का भुगतान किए हुए अपने कटे हुए कनेक्शन की केबल को बिना विभागीय अनुमति के जोड़कर विद्युत का उपयोग पाए जाने पर अवर अभियंता राहुल कुशवाहा के द्वारा एंटी थेफ्ट थाना आसफाबाद में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। मौके पर उखरेंड बिजली घर के नोडल अधिकारी दलजीत सिंह, लाइनमैन नितेश कुमार ,राजेश कुमार ,गणेश नवीनचंद्र आदि उपस्थित रहे।















