सराहनीय पहल,बदल रहा परिवेश, बिजनौर में करें निवेशडीएम व एसपी ने निवेशकों से अपने व जनपद के विकास के लिए किया नए स्टार्टअप में निवेश का आह्वान


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।बदल रहा परिवेश, बिजनौर में करें निवेश.. उद्घोष के साथ प्रदेश भर में चलाए जा रहे औद्योगिक और पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने निवेशकों की संगोष्ठी की। डीएम बिजनौर उमेश मिश्रा ने प्रदेश सरकार की उद्योग और पर्यटन विकास योजनाओं का लाभ उठाने को कहा।
एसपी दिनेश सिंह, एसडीएम विजय वर्धन तोमर, सीओ गजेंद्र पाल सिंह की उपस्थिति में वालिया रेजीडेंसी में आयोजित निवेशक संगोष्ठी में डीएम ने कहा कि उत्तराखंड सीमा पर स्थित नगर भौगोलिक, पौराणिक, ऐतिहासिक स्थिति से उद्योग और पर्यटन विकास के लिए अनुकूल स्थान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हब विकास योजना के अंतर्गत क्षेत्र को बहुमुखी विकास योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
शासन द्वारा विशेष छूट के साथ उद्योग और पर्यटन क्षेत्र में निवेशकों को अपनी पूंजी लगाकर प्रदेश को आर्थिक रूप से समृद्घ बनाने के लिए डीएम ने क्षेत्रवासियों से अपना पंजीकरण कराने की सलाह दी। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री का लक्ष्य प्रदेश को उद्योग, कृषि, पर्यटन तथा विभिन्न क्षेत्रों में बहुमुखी विकास योजनाओं के माध्यम से प्रति व्यक्ति आय ‌तीन गुना करना है। डीएम ने निवेशकों को युवा शक्ति को प्रदेश से बाहर जाने से रोकने, छोटी पूंजी को निवेश कर टूरिज्म और विकास की अपार संभावनाओं को साकार बनाने की सलाह दी।
डीएम ने छोटे स्टार्टअप में 25 लाख रुपये से निवेश कर अधिकतम साढे छह लाख रुपये की छूट लाभ योजनाओं से जुड़ने, जोखिम का संदेह होने पर 10 लोगों का समूह बनाकर विकास योजनाओं से जुड़ने की सलाह दी। अंबरीश शर्मा ने डीएम को 200 बीघा जमीन टूरिज्म विकास के लिए देने की घोषणा की।
संगोष्ठी में नायब तहसीलदार सार्थक चावला, राज कुमार की उपस्थिति में कपिल सराफ, आकाश कान्हा कर्णवाल, रमाकांत वालिया, राजन टंडन गोल्डी, राजीव अग्रवाल, डॉ.राजीव अरोड़ा, मोनिका यादव, सुरभि सिंह, आयशा सिद्दीकी, तसनीम सिद्दीकी संगोष्ठी में उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...