संदिग्ध परिस्थितियों में होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला महिला का शव

भास्कर समाचार सेवा गाजियाबाद । कमिश्नरेट वेवसिटी थाना इलाके के नेशनल हाईवे पर स्थित अनंत होटल के एक कमरे में 27 वर्षीय महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई। परिजनों के अनुसार बताया जा रहा है कि डासना के नेशनल हाईवे पर स्थित अनंत होटल में 17 जनवरी को करीब 2:30 बजे दोपहर 27 वर्षीय सरिता पत्नी मंगेश निवासी बिहार अपने भाई जोकि 20 अक्टूबर 2020 को कविनगर थाने से रेप और हत्या के मामले में जेल में था। और उसकी आज रिहाई होनी थी । रिहाई को लेकर उसकी बहन बिहार से डासना के अनंत होटल में कमरा लेकर रह रही थी। इसी बीच शाम करीब 6:00 बजे उसके भाई की जेल से रिहाई हुई तो बहन उसे लेने नहीं आई और रिहाई के समय उसके साथ वकील भी साथ था दोनों को सूचना प्राप्त हुई की महिला ने फांसी लगाकर होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली।
बहरहाल जहां एक तरफ भाई चंदन की रिहाई होने की खुशी थी। वही भाई को अपनी बहन की मौत की खबर मिलने पर आनन-फानन में होटल पहुंचकर दुखी मन से अपने परिवार को सूचना दी गई। हालांकि मृतका के कान में एयर फोन लगा था। जिस कारण पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लेकर आत्महत्या के कारणों में जुटी हुई दिखाई दे रही है। एसीपी रवि प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अनन्त होटल के कमरे में एक महिला के संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पंखे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फॉरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है । मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पता चल पाएगा।

खबरें और भी हैं...