दैनिक भास्कर ब्यूरो
पडरौना,कुशीनगर। जिले की पडरौना कोतवाली व स्वाट टीमों के संयुक्त प्रयासों की बदौलत अंतरप्रांतीय बाइक लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस के इस प्रयास में गैंग के तीन शातिर चोर गिरफ्तार कर लिए गए है जिनकी निशानदेही पर चोरी की उन्नीस बाइक भी बरामद हुई है। गुरुवार को पुलिस कार्यालय में एसपी कुशीनगर धवल जायसवाल ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर उमेश चन्द्र भट्ट के निर्देशन में थाना कोतवाली पड़रौना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राज प्रकाश सिंह व स्वाट प्रभारी एसआई आलोक यादव व इनके सहयोगी।
सिपाहियों की सुंयक्त टीम द्वारा जंगलशाहपुर व खिरकिया तिराहे के पास से 3 अभियुक्तों शमशाद अंसारी पुत्र हमीद अंसारी निवासी उर्दहा वार्ड नं0-02 मस्जिदिया टोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर .सुनील यादव पुत्र जितेन्द्र यादव साकिन लुअठवा अहिर टोली थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, व आनंन्द सागर पुत्र गोपीचन्द्र प्रसाद लुअठवा अहिर टोली थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया।
इनकी निशादेही पर चोरी की 19 मोटरसाईकिल की बरामदगी की गयी। बरामद वाहनों में से 7 वाहन जनपद गोरखपुर की तथा 2 जनपद देवरिया की, 1 श्रावस्ती की, 3 कुशीनगर की एवं 1 सिवान बिहार से चोरी गयी थी। अन्य के संबंध में छानबीन की जा रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर पर मु0अ0सं0 69/23 धारा 379/411/413/414/467/468 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया है।