दैनिक भास्कर ब्यूरो
तुर्कपट्टी, कुशीनगर। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा 9वीं की छात्रा बीते 16 जनवरी को स्कूल पढ़ने गई थी। शुक्रवार को 5 दिन बीत जाने के बाद भी छात्रा घर नहीं लौटी है। परेशान परिजनों ने एसपी को तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं परिजनों ने तुर्कपट्टी पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
परिजनों ने एसपी को तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग की
ज्ञात हो कि युवती पढ़ने के लिए तुर्कपट्टी स्थित एक कॉलेज में पढ़ने गई थी। तब से वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोज बीन किया। परिजनों का आरोप है कि तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के खिरियाँ निवासी एक मुस्लिम युवक उसे बहला फुसला कर भागा ले लिया है। इस को लेकर 16 जनवरी को तुर्कपट्टी थाना में एफआईआर दर्ज हुआ। लेकिन आरोप है कि पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिसके चलते हैं विपक्षी खुलेआम घूम रहे हैं। इसी को लेकर गायब युवती के पिता ने गुरुवार को एसपी कुशीनगर को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।