
सीतापुर। ग्राम चैपाल के आयोजन का उद्देश्य गांव की व ग्रामीणों की समस्या का गांव में समाधान हो। यह बात विधायक ज्ञान तिवारी ने रेउसा ब्लाक के शंकरपुर झिसनी सहित गांवो में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चैपालों में कहीं आगे। उन्होंने सम्बोधन में कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य गांव के गरीब, किसान, मजदूर, बूढ़ा, जवान, अगड़ी, पिछड़ी जाति का भेद-भाव नहीं करती, बल्कि सभी का साथ-सभी का विकास है। देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने जन चैपाल में कहा अब महिलाओं को बैंक सखी और बी0सी0 सखी, आशा आदि के नाम से जाना जाता है और महिलाएं भी कमा कर अपना परिवार चला रही हैं, रोजगार उत्पन्न करने पर महिलाओं का सम्मान बढ़ा है, रोजगार उत्पन्न करने वाली महिलाओं से उनके परिवार को जाना, पहचाना जाता है, उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि महिलाओं के लिए रोजगार उत्पन्न हो। सरकार का प्रयास है कि स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत बने। उन्होंने उपस्थित जनसमूह का आह्वान करते हुए कहा कि सभी स्वच्छ भारत का संकल्प लें तथा सफाई कर्मचारी के भरोसे न रहें, स्वच्छता हेतु पूरे ग्राम सभा को अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहिए, इससे स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत बनेगा। आगरा का सौभाग्य है कि जी-20 देशों के समूह की भारत अध्यक्षता कर रहा है।
रेउसा ब्लाक के शंकरपुर झिसनी में आयोजित ग्राम चैपाल में विधायक सेउता ने सुनी समस्याएं
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्ट कर्मचारियों व अधिकारियों को बर्खास्त के साथ-साथ जेल भेजने का कार्य कर रही है, जिससे प्रदेश व भारत भ्रष्टाचार मुक्त बन रहा है, गुंडे अपराधी माफिया जमीनों पर कब्जा करते थे, अब सरकार के अथक प्रयास से गुंडा अपराधी माफियाओं से जमीन मुक्त कराने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पात्र लाभार्थी ही योजनाओं का लाभ लें। अपात्र लाभार्थी योजनाओं का लाभ न प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत व योगी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर उ0प्र0 व ग्राम प्रधान एवं अधिकारियों के नेतृत्व में गांव भी आत्मनिर्भर बन रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि स्वयं सहायता समूह को ऐसे ऋण वितरित किया जा रहा है जैसे बड़े-बड़े व्यापारी को वितरण किया जाता है और समूह द्वारा अपने उत्पाद बेचकर रोजगार प्राप्त किया जा रहा है और सरकार आपके साथ है।
गांव में अवैध कब्जे हेतु जमीन खाली कराने और यदि गरीब का कब्जा है तो उसको अन्य स्थान पर जमीन उपलब्ध कराकर कब्जा मुक्त करायें, भूमाफिया के कब्जे पर बुलडोजर द्वारा कब्जा मुक्त कराया जाए और चरागाह की जमीन भी खाली कराएं। उन्होंने बताया कि गोवंश को भी गौशालाओं में रखने का कार्य किया जा रहा है। फालतू गोवंश को ना छोड़े जिससे किसान की फसल बर्बाद ना हो। गौशाला ले जाकर छोड़ सकते हैं। सरकार द्वारा गोवंश की पूरी व्यवस्था की जा रही है, हमारी सरकार ने कानून व्यवस्था दुरुस्त की है,सरकार के प्रयास से सभी विकास, आवास, शौचालय, गौ आश्रय स्थल सभी पर जमीनी हकीकत में कार्य किए जा रहे हैं, विकास अब धरातल पर होता है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सहित विकास खंड के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।