दैनिक भास्कर ब्यूरो
वाराणसी। भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी-20 सम्मेलन के अन्तर्गत जिला प्रशासन, वाराणसी एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को प्रातरू 9रू00 बजे जी-20 रन का आयोजन किया जा रहा है। जो सिगरा स्थित रूद्राक्ष, अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर से प्रारम्भ होकर महात्मा गॉधी काशी विद्यापीठ परिसर स्थित महात्मा गॉधी जी की प्रतिमा के पास समाप्त होगा। इस वृहद कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं एवं विभागों के लगभग 10 हजार लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। सिगरा स्थित रूद्राक्ष, अंतराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर पर प्रातरू 9 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ जी-20 रन प्रारम्भ होगा, जिसमें वाराणसी जनपद के मंत्रीगण, विधायकगण, जन प्रतिनिधिगण, नगर के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, जनपद के खिलाड़ीगण, पी0आर0डी0 जवान, भारत स्काउट गाइड, उच्च शिक्षा विभाग, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 नगर निगम, वाराणसी, व्यापार मण्डलध् उद्योग तथा होटल व्यवसाय से जुड़े लोग उपस्थित होगें।
जी-20 रन, रूद्राक्ष, अंतराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर से प्रारम्भ होकर सिगरा, आई0पी0माल, फातमान रोड, मलदहिया चैराहा से होते हुये काशी विद्यापीठ गेट-3 से प्रवेश कर विद्यापीठ परिसर में स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के पास समाप्त होगा। रन मार्ग पर नगर निगम द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर जी-20 देशों के झंडे लगाये जायेगे। सभी स्थानों एवं चैराहों पर स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया जायेगा तथा पूरे रास्ते में पी0ए0सी0 बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों के धुन बजाये जायेगें।