दैनिक भास्कर ब्यूरो
खड्डा-कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के गांव सभा करदह तिवारी टोले में शुक्रवार की रात हथियारबंद बदमाशों के गिरोह द्वारा दो घरों से लाखों रुपए मूल्य के गहने, कपड़े व नकदी चुरा लिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इन दोनों घरों के छह कमरों को बदमाशों ने खंगाला है। हालांकि चार अलग-अलग कमरों में गृहस्वामी व उनके बच्चे सोये हुए थे। लेकिन उन्ही कमरों को निशाना बनाया गया है जिन कमरों में रहने वाले परिवार बाहर रहते हैं। इसी क्रम में गांव के बनिया टोली में विक्रम गुप्ता के घर का चैनल तोड़कर हथियारबंद बदमाशों ने लाखों रुपए मूल्य के जेवरात कपड़ा चुरा लिया। व अन्य सामान लेकर भागने में सफल हो गए।
उल्लेखनीय है कि ग्राम सभा करदह में पूर्व उप प्रमुख प्रदुमन तिवारी के घर में पिछवाड़े के रास्ते घुसकर अज्ञात चोरों ने उनके भाई संजय तिवारी के अलमारी ट्रंक व बक्से तोड़कर उसमें रखा सोने चांदी के गहने, कीमती साड़ियां , सूट तथा विवेक तिवारी के कमरे से नगद समेत सोने व चांदी के लाखों रुपये के गहने, दर्जनों साड़ियां व कपड़े लगभग 3 लाख रुपये मूल्य के सामान चुरा लिए जाने की वारदात को अंजाम दिया गया है। श्री तिवारी के मकान के नीचे और ऊपर के कमरे खंगाले गए गए हैं।
इसी क्रम में बनिया टोली में सूर्यनाथ गुप्ता पुत्र विक्रम गुप्ता का चैनल तोड़कर रात में घर के सभी लोग भोजन कर सो गए तो लगभग 12 बजे रात को चोर घर मे घुसकर एक लाख तैतालिस हजार के आभूषण तथा 25000 पचीस हजार नगद, पैन कार्ड ,आधारकार्ड,बैंक पासबुक, ट्रैक्टर का आरसी पेपर, सहित चुराकर फरार हो गए। सुबह जब घरवालो को पता चला तो डायल 112 को फोनकर जानकारी दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। इस संबंध में एसएचओ खड्ढा अमित शर्मा का कहना है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर घटना का वर्कआउट किया जाएगा।