बहराइच : शीर्ष नेतृत्व के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसियों ने की बैठक

नानपारा तहसील/बहराइच। शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवाबगंज द्वारा ब्लॉक मुख्यालय बाबागंज में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष रामदीन गौतम ने किया एवं संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी जगमोहन शर्मा ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी बहराइच के संगठन प्रभारी मुनऊ मिश्रा तथा विधानसभा प्रभारी डॉ ए एम सिद्दीकी रहे। बैठक का आयोजन आगामी राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी व प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर पार्टी का कार्यक्रम हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा का आयोजन करने हेतु तैयारियों के संबंध में किया गया। इस दौरान सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ व ग्राम पंचायत स्तर पर प्रस्तावित कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई।

“हाथ से हाथ जोड़ो” कार्यक्रम की तैयारियों पर हुई चर्चा

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विनय सिंह, अब्दुल अजीज, बृजेश कुमार पांडेय, ओमप्रकाश, नईम खान, बद्री सिंह, राज कुमार शर्मा, लक्ष्मीनारायन सोनकर, रसूल खां, बराती लाल वर्मा आदि लोगों ने दो माह चलने वाले “हाथ से हाथ जोड़ो” कार्यक्रम के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किए। संगठन प्रभारी मुनऊ मिश्रा ने पार्टी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से लोगों को बताया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की । इस मौके पर रामसूरत यादव, निरंजन पांडेय, डॉ बंसी लाल यादव, राम प्रसाद उपाध्याय, मोहम्मद शकील, राम करन पटेल, मोहम्मद शकील, जालिम खां, कृपाराम कौलिक, जय किशन शुक्ला, चंद्रप्रकाश, असगर अली, सत्यदेव साहू, सुखराम, राजेश कुमार गौतम सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें