बांदा : संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी जन- समस्याएं

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। शासन के निर्देश पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। फरियादियों को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। रजिस्टरों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में 35 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। हालांकि एक भी शिकायती पत्र का मौके पर निस्तारण नहीं हुआ। सदर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम दीपा रंजन और एसपी अभिनंदन ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में राजस्व की 25, विकास तीन, आपूर्ति विभाग एवं विद्युत विद्याग की 2-2 समेत अन्य विभागों से संबंधित कुल 35 शिकायती पत्र पेश हुए।

फरियादियों को समस्याओं के समाधान का दिलाया भरोसा

किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हुआ। डीएम ने कहा कि प्राप्त होने वाली शिकायतों का अधिकारी गुणवत्ता के आधार पर समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में देरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खबरदार किया कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसमें तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। भूमि पर कब्जा की शिकायत पर डीएम ने तहसीलदार को जांच करते हुए प्रभावी कार्रवाई को कहा। गलत बिल भेजने की शिकायत पर एक्सईएन को समस्या निराकरण के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, उपजिलाधिकारी सदर सुरभि शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एके श्रीवास्तव, सहायक निदेशक बचत व परियोजना अधिकारी डूडा राकेश कुमार जैन, तहसीलदार सदर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रक्तदान कर बचाई महिला की जान

सदर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अजीबो-गरीब मामला सामने आया। एक महिला ने डीएम से अपनी बीमार बहन के चिकित्सीय इलाज के लिए रक्त की आवश्यकता बताई। इस पर डीएम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए महिला को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। समाधान दिवस में मौजूद सहायक निदेशक बचत व परियोजना अधिकारी डूडा राकेश कुमार जैन ने रक्तदान करने की इच्छा जताई। वह महिला को साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में उन्होंने रक्तदान कर महिला की जान बचाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें